प्रजा अधीन राजा / Right To Recall Group (अपंजीकृत) प्रस्ताव Sri Rajiv Dixite or Sir Rahul Mehta द्वारा समर्पित
तीन Line का कानून गरीबी और भ्रष्टाचार कम कर सकता है कुछ ही महीने मे हिं
India की सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारी सेना आत्मनिर्भर नहीं है, और हम आयातित @ Imported हथियारों पर देश चला रहे है। जब तक भारत में भ्रष्टाचार Corruption है, तब तक सेना Army को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता। इस Website में उन क़ानून Draft के बारे में जानकारी दी गयी है जिन्हें गेजेट में छापने से सिर्फ 6 महीने के भीतर जज-पुलिस-नेताओं के भ्रष्टाचार में 80% तक की गिरावट आ जाएगी। इस website में यह भी बताया गया है कि ये क़ानून कैसे काम करेंगे और आप इन कानूनों को गेजेट में छपवाने के लिए क्या कदम उठा सकते है।
वापस बुलाने के अधिकार (Right To Recall ) जनता का वह अधिकार है जिसके अनुसार यदि वह अपने किसी निर्वाचित प्रतिनिधि से संतुष्ट नहीं है और उसे हटाना चाहती है तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उसे वापस बुलाया (हटाया) जा सकता है ,समय से पहले उसको सत्ता से हटा सकता है ।जब सत्ता कुछ हिन् लोग के पास होती है तो समाज में भरष्टाचार(Corruptions ) होता है इसलिए सत्त्ता हर एक जन के पास होनी चाहिए ,सत्त्ता जानने की, सत्ता बताने की और सत्त्ता निर्णय (Decision ) लेने की. ये तीन लाइन की कानून(Law ) पारित (Implement) होने से ये संभव (Possible) है कि कुछ महीने में भरष्टाचार(Corruptions ) खत्म हो जाएगी
राजा को प्रजा के अधीन होना चाहिए वरना वो जनता को लूट लेगा और अपने देश को कर्ज़ मे डूबा कर अपने देश को बर्बाद कर देगा |